जबलपुर मदन महल स्थित जे दी ऐ भवन में जबलपुर वाव्सयिक प्रशिक्चन एवं समाज कल्याण समिति पिछले कई सालो से मीडिया और जनसंचार को लेकर नवाचारी गतिविधिया संचालित कर रही है ।
इस स्वयं सेवी संस्था की चार शाखाये लगातार कामकर रही है जिनमे माखनलाल चतुर्वेदी रास्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ़ जर्नालिस्म के पाठ्यक्रम चल रहे है जो बारहवी और स्नातक के बाद किए जा सकते है ।
दूसरी और मीडिया स्कूल ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन नाम से मीडिया के पार्ट टाइम कोर्स संचालित है जिनमे रेडियो जाकी विडियो जाकी फैशन तकनीक स्थल लेखन व रिपोर्टिंग मल्टीमीडिया आदि प्रासंगिक कोर्स चल रहे है ।
संसथान में पुरे साल सेमिनार वर्कशॉप चलते रहते है ख़ुद का पंजीकृत अख़बार है जिसमे छात्र अभ्यास करते रहते है इस अख़बार काम नाम जन सापेकच है । दूसरी तरफ़ संसथान के पास अतिआधुनिक स्टूडियो है जो लगभग वेसा ही है जेसा आधुनिक मीडिया हाउस में होता है । इसमे छात्र रेडियो जाकी लेखन व वाचन का उन्नत सॉफ्टवेर में अभ्यास करते है बाद में पढने वाले छात्रों को इन कार्यो की सीडी तैयार कर दी जाती है । मीडिया और जनसंचार में यहाँ के कई छात्र लगातार चयनित होते रहे है ।
विभिन्न मीडिया समूह सीधे कैम्पस के द्वारा छात्रों काम चयन करते है मल्टीमीडिया में ट्रेनर पुणे इंदौर व ह्य्द्राबाद से है सारे कंप्यूटर आधुनिक है छात्रों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलाये जा रहे है ।
इस सत्र से विश्व का सबसे मह्त्वाकांची पाठ्यक्रम बी .एस .सी .एनिमेशन शुरू किया जा रहा है जिसमे बंगलोर से ट्रेनर मौजूद होंगे तथा अंतरास्ट्रीय प्लेसमेंट दिए जायेंगे ।
इसके अलावा जबलपुर विश्वविद्यालय से संबध स्वामी विवेकनान्दा आदर्श महाविद्यालय में मध्यम वर्ग के लिए बी .ऐ ,बी .काम , बी एस सी के कोर्स है इस सत्र में बी .एड . पाठ्यक्रम भी प्रस्तावित है ।
तीसरी शाखा के रूप में महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दूरवर्ती पाठ्यक्रम चल रहे है जिसमे एम् .ऐ एजूकेशन बेहद लोकप्रिय है इसके अलवा बी ।ऐ ,बी .काम , बी एस सी सहित कई अन्य परास्नातक कोउर्सेस मौजूद है । आप पूछ ताछ करने के लिए संपर्क कर सकते है 07614008501
रविवार, 6 जुलाई 2008
सदस्यता लें
संदेश (Atom)